अबू धाबी में होने वाला 22वां IIFA अवॉर्ड समारोह स्‍थगित

Entertainment

[ad_1]

22वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी IIFA अवॉर्ड समारोह को स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोजन अबू धाबी में होने वाला था। आईफा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। इससे पहले मार्च में आईफा अवॉर्ड समारोह होना था लेकिन कोरोना को लेकर एहतियात बरतते हुए तारीखों को आगे बढ़ाया गया था।
अवॉर्ड्स समारोह 20 और 21 मई को होना था। अब यह इवेंट 14, 15 और 16 जुलाई को अबू धाबी में ही होगा। IIFA की ओर से राष्ट्रपति के निधन पर ट्वीट किया गया कि ‘संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर दुख है। हम उनके परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के साथ गहरी संवेदना साझा करते हैं। भगवान उन्हें शांति प्रदान करे।‘
40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश
शुक्रवार को यूएई के राष्ट्रपति का निधन हो गया। 73 साल के शेख खलीफा के निधन पर दुनियाभर में लोगों ने शोक व्यक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है।
ये सितारे करने वाले हैं परफॉर्म
बता दें बॉलीवुड के लिए आईफा एक बड़ा अवॉर्ड समारोह होता है। जहां तमाम दिग्गज सितारे स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हैं। इस बार इवेंट में सलमान खान, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन सारा अली खान सहित दूसरे एक्टर्स परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि तारीखों के आगे बढ़ने से उन्हें अपने शेड्यूल में से वक्त निकालना पड़ेगा।
-एजेंसियां

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *