बुलंदशहर: बच्चे का मुंडन कराने आए 5 लोग गंगा में डूबे, 2 शव बरामद

State's

[ad_1]

बुलंदशहर के अनूपशहर में अलीगढ़ जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर से सोमवार को बच्चे का मुंडन कराने आए परिवार के 5 लोग गंगा स्नान करते समय गहरे जल में जाकर डूब गए। एक महिला को गोताखोर ने डूबते समय ही निकाल लिया। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांच लोगों डूबे जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाद में गोताखोर ने 18 वर्षीय युवक का शव भी बरामद कर लिया। 3 लोगों की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। डीएम और एसएसपी मौके पर हैं। बचाव कार्य जारी है।
सोमवार को लगभग 11:00 बजे बबसटरगंज घाट के सामने अस्थाई घाट पर स्नान करते समय 41 वर्षीय नीरज पत्नी अजीत सिंह, 18 वर्षीय दीपक पुत्र अजीत निवासी गांव मिठोली, 25 वर्षीय रवि पुत्र हरपाल, 28 वर्षीय कल्पना देवी पत्नी मनोज कुमार, 37 वर्षीय शशि देवी पत्नी मुनेंद्र निवासी गांव जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ गहरे जल में जाकर डूब गए। आस-पास मौजूद नाविकों ने शोर मचाया, कुछ युवकों ने 41 वर्षीया नीरज को बाहर निकाल लिया उसे तत्काल की चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं और तलाश प्रारंभ करा दी है। घटनास्थल सड़क से लगभग एक किलोमीटर बालू में चलकर है, जिससे बचाव के प्रत्येक सामान को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गया है।
-एजेंसियां

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *