ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बड़ी गलती पर BCCI ने लगाया जुर्माना

SPORTS

नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की गलती पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। पंड्या की टीम ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। गुजरात की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत थी। चार में से सिर्फ एक मैच में टीम को हार मिली है जिसमें राशिद खान कप्तान थे और रिंकू सिंह ने पांच ऐतिहासिक छक्के आखिरी ओवर में लगाए थे।

पंजाब के खिलाफ मैच में कप्तान हार्दिक की वाहसी हुई लेकिन वह अहम योगदान नहीं दे पाए। पर इस मैच में जीत के बावजूद भारतीय ऑलराउंडर को सजा मिली है। इस मैच में उनसे ऐसी चूक हो गई जिसका उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

हार्दिक पंड्या से हुई यह गलती

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को पंजाब किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया। इसके तहत उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि आईपीएल मैनेजमेंट का लक्ष्य रहता है कि, मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त किया जाए, लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

हार्दिक की सजा के बारे में जानकारी देते हुए आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है। इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *