वाराणसी में नाव पलटने से 6 लोग डूबे, 2 के शव बरामद और 2 की तलाश

State's

[ad_1]

वाराणसी के प्रभु घाट पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। जिनमें से दो का शव बरामद हो चुका है। मौके पर मौजूद मल्लाहों ने दो लोगों को बचा लिया। दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।
हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए छह लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।
इस दौरान दो लोगों को अन्य नाविकों ने बचा लिया जबकि चार लापता हो गए। गोताखोरों ने दो लोगों का शव बाहर निकाला है। 2 की तलाश जारी है। बचाए गए केशव पुत्र बालकिशन निवासी टूंडला फिरोजाबाद और संजय कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है।
-एजेंसियां

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *