बनारस में बंटी बबली का नया अवतार,94 लाख कर दिया पार

Crime Exclusive स्थानीय समाचार

सुविख्यात विल्डर का विश्वास कर दिया तार-तार

सचिदानंद और उसकी पत्नी निधि

सचिदानंद राय उर्फ मंटू ने अपनी पत्नी निधि राय के साथ मिल कर श्री साईं बाबा इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लगाया चूना

वाराणसी /जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे आएगा सुख दुख है फल कर्मो का जैसी करनी वैसी भरनी ये लाइन एक हिंदी फिल्म की है।आप के अपने कर्म ही सुख दुःख का पैमाना तय करते है।जमाना इतना खराब हो गया है की आदमी किस पर भरोसा करें जब बाद में धोखा ही मिलना है।हम बात करते है वाराणसी की श्री साईं बाबा इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राम गोपाल सिंह की तो इनके कम्पनी में काम मांगने आया सचिदानंद राय उर्फ मंटू ने पहले गोपाल सिंह का विश्वास जीता बाद में गिट्टी बालू सप्लाई के नाम पर 9434120 मेसर्स एस एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराया बताते चले कि इसकी पत्नी निधि राय की भी एस एस कंस्ट्रक्शन में सहभागिता है ।बकौल राम गोपाल सिंह की मैंने मंटू राय की हर जरूरत को पूरा किया यहाँ तक कि राशन से लेकर दवा तक ड्राइवर खर्च यहां तक कि जिस घर मे ये दोनों रहते हैं उस पर होम लोन है जिसकी मार्जिन मनी भी एसएसबी ने दिया। यही नही जब नियत में खोट आगयी तब इसने न्यायालय को गुमराह कर के 156/3से एस एस बी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया ।कम्पनी के सीएमडी राम गोपाल सिंह ने सारे साक्ष्य न्यायालय को उपलब्ध करा के सचिदानंद राय उर्फ मंटू व इसकी पत्नी निधि राय के खिलाफ 420 /406का मुकदमा दर्ज कराया है।राम गोपाल सिंह ने यह भी कहा कि मंटू राय का कहना है कि उसने मुझे पैसा दिया है लेन-देंन का स्टेटमेंट प्रस्तुत करें जबकि मेरे पास सारे स्टेटमेंट है जो ये प्रमाणित कर देंगे कि मंटू राय ने पैसा लिया है।फिलहाल दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज है विवेचना के बाद ही सही गलत का फैसला होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *