~ डीडीयू जंक्शन पर अवैध वेंडरों का कब्ज़ा
~ अवैध वेंडरो ने रेलवे बोर्ड के मंसूबो पर पानी फेरा
~ रेलवे बोर्ड के अफसर नही करते खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच
~ निर्धारित मूल्यों से ज्यादा होती है यात्रियों से वसूली
~ हावड़ा रूट से डीडीयू जंक्शन तक अवैध वेंडरो का जाल

चंदौली, डीडीयू (मुगलसराय): रेलवे बोर्ड के मंसूबे पर अब पूरी तरीके से पलीता लगा रहे हैं उनके ही अधिकारी व कर्मचारी हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर लगा रहे है, विदित हो कि सबसे व्यस्ततम स्टेशनो में शुमार डीडीयू जंक्शन इन दिनों अवैध वेंडरो के कब्जे में है, अवैध वेंडरो के इस मकड़जाल को तोड़ने में रेल प्रशासन पूरी तरीके से नाकाम है डीडीयू जंक्शन पर अवैध वेंडरों द्वारा परोसा जाने वाला खाद्य पदार्थ यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खरनाक साबित हो सकता है।
बेखौफ डीडीयू जंक्शन पर सैकड़ों की संख्या में अवैध वेंडरों द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य संग खेल जारी है जो आरपीएफ और जीआरपी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करते हैं।
बता दे कि रेलवे की सुरक्षा में आरपीएफ, सीआइबी समेत दो आरपीएफ इंस्पेक्टर स्टेशन पर लगाए गए हैं जिनके भरोसे रेलवे विभाग यात्रियों की सुरक्षा का दावा करती है इसके साथ ही जीआरपी भी डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके मुस्तैद है इतनी सुरक्षा के बीच बिना किसी संरक्षण के अवैध वेंडिंग करना संभव नहीं है। डीडीयू जंक्शन से कुछ ही मीटर की दूरी पर मंडल रेल कार्यालय है जहां पर रेल के सभी अधिकारी बैठते हैं फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है कहने को डीडीयू जंक्शन सीसीटीवी कैमरा से लैस है लेकिन फिर भी आरपीएफ इन वेंडरो को पकड़ने में नाकाम है “या यू कहे कि आरपीएफ की मिली भगत से अवैध वेंडिंग का काम फल फूल रहा है”
सूत्रों की माने तो लगभग 200 से अधिक अवैध वेंडर डीडीयू जंक्शन पर सक्रिय हैं जो आने जाने वाले यात्रियों के लिए अनहाइजीनिक खाना परोसते हैं इतना ही नहीं यात्रियों द्वारा खाने का विरोध किया जाता है तो वेंडर मारपीट पर भी आमादा रहते हैं जिसके बदले वेंडरों से आरपीएफ,जीआरपी व सीआइबी मोटी रकम वसूलती है।
अवैध वेंडर डीडीयू जंक्शन के आउटर सिग्नल से लेकर प्लेटफार्म तक यात्रियों को केमिकल युक्त चाय खराब खाने बिरयानी, ब्रेड आमलेट, ब्रेड पकोड़ा, समोसे, पूरी सब्जी,छोले चावल आदि खाने के समान को बेचते है जीआरपी व आरपीएफ, सीआइबी अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाने का लाख दावा करे लेकिन धरातल पर इनकी सच्चाई कितनी सही है यह तो डीडीयू जंक्शन पर आने वाले यात्री ही बताते हैं।
सोशल मीडिया पर शिकायत के बावजूद नही होती कार्यवाही
बताया जाता है कि अवैध वेंडरो का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होता है जो ट्विटर पर भी देखा जाता है , लेकिन इसके बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं होती है अवैध वेंडर यात्रियों से लगातार मारपीट भी करते हैं जिसकी शिकायत आए दिन आरपीएफ से की जाती है लेकिन फिर भी आरपीएफ अवैध वेंडरो के मोह में मौन है।
अवैध वेंडरो के सरगना डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर हमेशा बैठे रहते हैं वही सीसीटीवी भी लगाई गई है लेकिन सुरक्षाकर्मी उनसे पूछताछ तक नहीं करते है की सुबह से लेकर रात तक वह ब्रिज पर किसका इंतजार करते हैं अगर कोई यात्री ब्रिज पर ट्रेन का इंतजार करता है तो सुरक्षाकर्मी यात्रियों को नीचे भगा देते हैं लेकिन अवैध वेंडर कोई नहीं बोलता है।