SSPG Hospital के डॉक्टर ने पेशे को किया शर्मसार, मरीज से मांगे रुपये हजार

वाराणसी स्थानीय समाचार

एसएसपीजी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

मण्डलीय अपर निदेशक ने संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया

वाराणसी: श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय ज़िला चिकित्सालय में अस्पताल के एक सर्जन ने ऑपरेशन के नाम पर रुपये की मांग कर डाली। इस पर मामला बिगड़ गया। युवक ने हंगामा करते हुये इसकी लिखित शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की है। मामले से लोक आयुक्त को अवगत कराने की भी बात कही है। इधर मण्डलीय अपर निदेशक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया है।

 

नगर क्षेत्र के लाट भैरव सरैया निवासी शकील अहमद ने पेशाब के रास्ते सिस्ट की शिकायत पर इलाज के लिये श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय ज़िला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्श सर्जन विकास सिंह के पास पहुंचे। जिस पर सर्जन ने सर्जरी की सलाह दी। और ऑपरेशन के लिये 1 हज़ार रुपये की डिमांड की। इस पर मरीज़ ने आपत्ति जताया डॉक्टर ने सर्जरी के लिए 1 हज़ार रूपये का डिमांड किया।

 

आईजीआरएस पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज कराई

आक्रोशित मरीज़ ने आईजीआरएस पोर्टल पर संबंधित डाक्टर की करतूत की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। आरोप था कि जब सरकारी अस्पताल में ईलाज, जांच, ऑपरेशन आदि निःशुल्क या मामूली दरों पर होता है तो उनसे ऑपरेशन के लिये पैसे की डिमांड क्यों की गई। चेतावनी दी कि यदि लिखित शिकायत पर संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मामले को लोक आयुक्त मे भी अवगत कराया जाएगा।

 

मरीज के लिखित शिकायत पर मण्डलीय अपर निदेशक ने संबंधित डाक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ऑपरेशन के नाम पैसे की डिमांड की शिकायत पर शुक्रवार को पीड़ित मरीज़ का लिखित बयान लेकर उपरोक्त संदर्भित प्रकरण का वीडियो साक्ष्य सबूत लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है दोषी पाए जाने पर संबंधित डाक्टर के विरुद्ध ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *