जवानों की हिफाज़त को न दांव पर लगाईये, एयर कुरियर सेवा बहाल कराइये

National

मोदी सरकार ने बन्द की अर्धसैनिक बलों के लिए एयर कूरियर सर्विस

हवाई यात्रा सेवा बंद कर देने से जवानों को एक जगह से दूसरी जाने में समय के साथ खतरा बना रहेगा

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था इसमें 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यह हमला इसलिए संभव हो पाया था कि इस बेहद संवेदनशील इलाके से सीआरपीएफ के जवान बसों के जरिए ड्यूटी करने जा रहे थे, उन्हे मोदी सरकार ने ड्यूटी स्थल तक ले जाने के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई थी,.पुलवामा में हुए हमले के बाद जवानों को एयर कूरियर सर्विस’ दी गई थी, जो 1 अप्रैल 2022 से बंद कर दी गई है.

जी हां,केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों से हवाई यात्रा सुविधा छीन ली गई है। उत्तर पूर्व के राज्यों और जम्मू कश्मीर के जोखिम भरे क्षेत्रों में जवानों को अब रेल या सड़क मार्ग के जरिए आवाजाही करनी होगी। सरकार द्वारा सभी बलों को भेजे गए संदेश में लिखा है कि एयर कूरियर सर्विस (सस्पेंशन) तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। यह आदेश एक अप्रैल से लागू किया गया है। जबकि सरकार अच्छी तरह से जानती है कि जम्मू कश्मीर में लगभग तीन सौ किलोमीटर का क्षेत्र जोखिम भरा है। ऐसे क्षेत्रों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड, ड्रोन और आत्मघाती हमले का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

सीआरपीएफ की हवाई यात्रा बंद होने से अब दोबारा उसी तरह के काफिलों की शुरुआत हो सकती है। जिन काफिलो को आसानी से आतंकवादी निशाना बना सकते हैं खर्चा भी बढ़ेगा क्योंकि जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में रोड ओपनिंग पार्टियां लगानी पड़ेंगी।

पुलवामा में हुए हमले से कुछ महीने पहले ऐसे ही जवानों की एयर कुरियर सेवा बंद की गई थी कश्मीर में तैनात अर्धसैनिक बलों के आने-जाने के लिए 1 जनवरी 2018 को दिल्ली-श्रीनगर हवाई सेवा शुरू की गई लेकिन वित्तीय कारणों से इसे सिर्फ सात महीने चलाकर 31 जुलाई 2018 को बंद कर दिया गया। और फरवरी 19 में हमला हो गया
इस हमले को बीजेपी ने 2019 में हुए आम चुनाव में खूब भुनाया. आपको याद दिला दूं कि एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा था कि ‘मैं मेरे फर्स्ट टाइम वोटर से कहना चाहता हूँ कि क्या आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए उन वीर शहीदों के नाम आपका वोट समर्पित हो सकता है क्या?’ ये भी याद रखिए कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के दौरान पुरे दिन जिम कार्बेट पार्क में मोदी जी नौका विहार कर रहे थे और फिल्म शूटिंग कर रहे थे।

लेकिन इतनी बड़ी सुरक्षा चूक को चुनाव में मुद्दा बनाया गया और पुलवामा के शहीदों की चिता के अंगारों से राख पर बीजेपी ने जमकर राजनीतिक रोटियां को सेकी..जिसका पूरा फायदा चुनाव में उठाया गया।

एक बार फिर से वहीं हो रहा है केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अर्धसैनिक बलों के लिए ‘एयर कूरियर सर्विस’ ऐसे वक्त में बंद की गई है, जब घाटी के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है… आतंकवादी हमलों का खतरा ऐसे में चरम पर होता है और घाटी में पिछले कुछ दिनों में में कई आतंकी हमले भी हुए हैं।

हवाई यात्रा सेवा बंद कर देने से जवानों को एक जगह से दूसरी जगह मूव करने ज्यादा समय लगेगा। जवानों में मानसिक तनाव बढ़ेगा। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं पर सड़क खिसक जाएगी तो कहीं मुख्य मार्ग पर पहाड़ी का हिस्सा टूट कर आ जाएगा। बेमौसम बरसात व बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, जिसके कई दिनों तक बंद रहने की नौबत आ जाती है, उस हालत में किलोमीटरों लंबे काफिलों पर कोई भी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि आतंकी बर्फ पिघलने का ही इंतजार कर रहे हैं।

जो जवान देश की हिफाजत करते हैं तो सरकार का भी फर्ज बनता है कि उन्हें जरुरी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। लेकिन मोदी सरकार यहां भी विफल दिख रही है।

-अचूक संघर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *