जयपुर: जयपुर में 23 अप्रैल को पर्यटन से संबंधित दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पहला, होटल रामबाग पैलेस में सुबह 10.30 बजे से एक दिवसीय जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा। वहीं शाम को शाम 7 बजे द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का उद्घाटन जयमहल पैलेस में होगा। इस बीच, 22 अप्रेल, शाम को फॉरेन टूर ऑपरेटर्स और जी-20 देशों के प्रतिनिधि पैलेस ऑन व्हील्स से जयपुर में गांधी नगर स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) के चेयरमैन, र्मेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मेहमानों के लिए रेलवे स्टेशन पर लोक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।
जी-20 टूरिज्म एक्सपो के दौरान सेशंस और पैनल डिस्कशन्स का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि सहित फॉरन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, भारत सरकार, अरविंद सिंह; प्रमुख सचिव, पर्यटन, राजस्थान सरकार, श्रीमती गायत्री राठौड़; फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी के चेयरपर्सन, दीपक देवा सहित अन्य गणमान्य लोग उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद दो अन्य सेशंस होंगे- जिसमें पहला सेशन “रोल ऑफ टूरिज्म टूवर्ड्स वन वर्ल्ड, सस्टेनेबिलिटी एंड इन्क्लूसिव ग्रोथ” विषय पर होगा, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री एम.आर सिनरेम करेंगे। वहीं दूसरा सेशन “डेवलपिंग टूरिज्म इकोनॉमी बाय डेस्टिनेशन मैनेजमेंट एंड एम्पावर्ड एमएसएमई” विषय पर होगा, जिसकी अध्यक्षता महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, सुश्री मनीषा सक्सेना करेंगी।
जीआईटीबी
वहीं शाम को जयमहल पैलेस में द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के उद्घाटन के अवसर पर पर्यटन मंत्री, राजस्थान सरकार, विश्वेंद्र सिंह; पर्यटन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, मुरारी लाल मीणा; सचिव, पर्यटन, भारत सरकार, अरविंद सिंह; राजस्थान की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा; चेयरमैन, आरटीडीसी, धर्मेंद्र सिंह राठौड़; पूर्व प्रेसिडेंट, फिक्की, डॉ. ज्योत्सना सूरी; महासचिव, फिक्की, शैलेष पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।