[ad_1]
मथुरा। पतित पावनी गंगा मैया के जन्म जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मभूमि स्थित केशवदेव मन्दिर में विराजमान गंगाजी के श्रीविग्रह का विधिविधान पूर्वक पूजन, अभिषेक व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अभिषेक करने के पश्चात संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने भारतीय जन-जीवन में गंगाजी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हीं की सहचरी यमुनाजी की अविरलता व निर्मलता की पुनर्स्थापना की कामना की ।
भगवान केशवदेव से कामना की गयी कि वे मातृ स्वरूप इन नदियों की युगों युगों तक अविरलता बनाये रखें ।
-Legend News
[ad_2]