सेवानिवृत्त गृह रक्षक ने लगाया जिले के अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप
बिहार। भभुआ जनपद के गृह रक्षक विभाग में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। भभुआ जनपद के अवकाश प्राप्त गृह रक्षक सपसरन पांडेय ने अपने अधिकारी रितेश पांडेय पर सेवानिवृत्ति अनुदान के लिए बीस हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए गृह रक्षा महानिदेशक के यहां शिकायत पत्र दिये जाने का दावा किया है। सेवानिवृत्त गृह रक्षक सपसरन पांडेय ने का आरोप है कि सेवानिवृत्त गृह रक्षक सपसरन पांडेय वर्षो से सेवानिवृत्त अनुदान के लिए वर्षो से चक्कर काट रहा है विभाग का । उसका आरोप है कि विभाग में बैठे कर्मचारी जिले अधिकारी के बल पर उससे बीस हजार रुपए रिश्वत और पर मांग रहे हैं।