सीएम गहलोत की नजर में करौली और जोधपुर की हिंसा छोटी-मोटी घटना

Politics

[ad_1]

राजस्थान में करौली से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं अब जोधपुर के बाद भीलवाड़ा तक पहुंच चुकी है। बुधवार देर रात के बाद से प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में भी तनाव की स्थिति है। यहां विशेष समुदाय के दो युवकों के साथ सांगानेर क्षेत्र स्थित करबला शरीफ में मारपीट और उनकी बाइक को आग लगाने की घटना के बाद यहां लोग आक्रोशित है। घटना के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए यहां पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। वहीं इलाके में अभी तनावपूर्ण स्थिति है। दूसरी ओर प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाओं के बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।
करौली, जोधपुर में छोटी- मोटी घटनाएं: सीएम गहलोत 
प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा और ऐसी घटनाओं को सीएम गहलोत ने बड़ी चूक ना मानते हुए इन्हें छोटी-मोटी घटना करार दिया है। सीएम गहलोत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा है कि देश में जो हालात है, वो काफी चिंताजनक है। इसकी चिंता सभी को लगी हुई है। उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये तो इन लोगों की प्लानिंग थी, दंगे भड़काने की। करौली के बाद जोधपुर में भी ऐसा देखने को मिला। गहलोत ने अलवर घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा कि यहां बीजेपी का बोर्ड है, लेकिन यहां भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सरकार ने टाइमली एक्शन लिया,जिसके चलते सभी जगह छुटपुट घटनाएं होकर रह गई। कई जगह आगजनी हो गई, लेकिन सरकार का एक्शन जारी है। हम ऐसे लोगों को अरेस्ट कर रहे है, वो लोग भागते फिर रहे है, लेकिन हमे उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
जानिए क्या हुआ जोधपुर और भीलवाड़ा में
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के जालोरी गेट पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर भगवा झंडा हटाकर यहां इस्लामिक झंडा लगा दिया गया था। इसके बाद दो गुटो में विवाद पैदा हो गया। घटना इसके बाद हिंसा और उपद्रव में बदल गई। मामले में पुलिस ने 141 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं बिस्सा की मूर्ति पर अब तिरंगा फहराया गया है। वहीं भीलवाड़ा में बुधवार देर रात विशेष समुदाय के लोगों के साथ मारपीट और उनकी बाइक को आग लगाने के बाद हालात तनावपूर्ण है। जोधपुर के अलावा भीलवाड़ा में भी स्थिति तनावपूर्ण है।
-एजेंसियां

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *