संकष्टी चतुर्थी 9 अप्रैल को, व्रत रखने से भगवान गणेश करते है हर मनोकामना पूरी

Religion/ Spirituality/ Culture

संकष्टी चतुर्थी व्रत करने से भगवान गणेश मन की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। साथ ही जीवन की सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। तो जानिए संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

9 अप्रैल 2023 रविवार के दिन संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इस व्रत को करने से भगवान गणेश भक्तों का हर दुख हर लेते हैं। आपको बता दें कि  हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा का विधान है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है।

संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना करना काफी शुभकारी माना गया है। संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का अर्थ होता है- संकटों को हरने वाले। भगवान गणेश बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य को देने वाले देवता माने जाते हैं हैं। इनकी पूजा शीघ्र फलदायी मानी गई है। कहते हैं कि जो व्यक्ति आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत करता है, उसके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान निकलता है और उसके सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा और पारण शुभ मुहूर्त

संकष्टी चतुर्थी का व्रत सुबह से लेकर शाम को चंद्रोदय होने तक किया जाता है। तृतीया तिथि रविवार सुबह 9 बजकर 35 मिनट तक ही रहेगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी, जो कल सुबह 8 बजकर 37 तक रहेगी। यानि कि चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय होगा। इस व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है। चंद्रोदय रविवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा।

Compiled: up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *