Mirzapur में Axis Bank के बाहर बदमाशो ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर किया 22 लाख की लूट, फायरिंग में गॉर्ड की मौत

Crime उत्तर प्रदेश

~ डिलीवरी वैन से कैश बाक्स की लूट

~ मिर्जापुर में दिनदहाड़े 22 लाख की डकैती

~ बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर कैश डिलीवरी वैन से दिनदहाड़े गोली मार कर लूट

~ गॉर्ड की गोली लगने से मृत्यु, 3 अन्य की हालत गंभीर

 

मिर्ज़ापुर: बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के बाहर चार बदमाशो ने डिलीवरी वैन से दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया और रुपयों से भरा बॉक्स साथ ले गए और कई राउंड फायरिंग की जिसमे गॉर्ड जय सिंह गौड़ की मौत ही गयी। फायरिंग में 3 अन्य लोगों को भी गोली लगी है जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

आज मंगलवार 12.09.2023 को थाना कोo कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 2 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया । कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति 1. बहादुर लाल गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष, 2. अखिलेश कुमार पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष व 3. रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना कोo देहात मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये । मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये । सूचना पर तत्काल थाना कोo कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय मीरजापुर पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान कैश वैन गार्ड जय सिंह को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर सहित मीरजापुर पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण मौजूद हैं । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

सूत्रों के अनुसार रुपए से भरा बॉक्स लेकर भागे बदमाश, बॉक्स में 22 लाख के लगभग बताया जा रहा है कैश, दो वर्ष पहले भी 50 लाख लेकर भागे थे बदमाश।

 

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर का बयान कि एक्सिस बैंक के बाहर लूटने का प्रयास हुआ तो क्या बाइक पर रखकर जो बॉक्स लुटेरे लेकर भाग रहे थे वह खाली था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *