PM के संसदीय क्षेत्र Varanasi में भी हुआ एमपी जैसा पेशाब कांड, विरोध करने पर निकाली पिस्टल

Cover Story वाराणसी स्थानीय समाचार

मध्य प्रदेश के बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र में पेशाब कांड, मानवता को किया शर्मसार

नशे में धुत्त पक्की बाजार निवासी पर मनबढ़ ने किया पेशाब

स्थानीय दुकानदारों के मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए निकाली पिस्टल

 

आलोचक नीरज सिंह

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के कैंट थानांतर्गत दूध सट्टी के पास देसी दारू की दुकान के बाहर रविवार की शाम लगभग 8 बजे नशे की हालत में पक्की बाजार निवासी देसी शराब के ठेके के बाहर औंधे मुंह पड़ा था, उस व्यक्ति के ऊपर एक दबंग मनबढ़ व्यक्ति पेशाब करने लगा, ऐसा करते लोगों को मध्यप्रदेश का सीधी पेशाब कांड याद आ गया और आस-पास के दुकानदारों ने जब विरोध किया तो उस व्यक्ति ने पिस्टल निकाल ली, और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, और मौके से खिसक लिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कचहरी चौकी प्रभारी मनोज तिवारी ने आस पास के लोगों से पूछताछ कि तो पता चला कि ऐसी घटना हुई है, देर रात तक वहां की सीसीटीवी देखने की कोशिश की परंतु कोई ऑपरेटर न होने की वजह से सीसीटीवी नही देख पाए।

खबर लिखे जाने तक कैंट थाना प्रभारी प्रभुकान्त ने बातचीत में बताया मौके कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, इसमे अभी तक कोई पीड़ित सामने नही आया है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ है, सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *