BSF में हेड कॉन्स्टेबल के 247 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Career/Jobs

BSF में हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। सीमा सुरक्षा बल में हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के कुल 247 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

सीमा सुरक्षा बल निदेशालय के अंतर्गत सूचना एवं संचार तकनीक निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 217 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन की पात्र हैं।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में सीमा सुरक्षा बल द्वारा विज्ञापित हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ के आधिकारिक भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होनी है और उम्मीदवार 12 मई तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए।

योग्यता मानदंड

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

हालांकि, मैट्रिक के बाद आइटीआइ किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 12 मई 2023 को 18 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

Compiled: up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *