एशिया कप क्रिकेट और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्‍तान के रुख में नरमी

SPORTS

पाकिस्तान ने अपनी मेज़बानी में इस साल होने वाले एशिया कप क्रिकेट को लेकर नर्म रुख के संकेत दिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को भेजे एक प्रस्ताव में अब कहा है कि भारत के मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले जा सकते हैं. हालांकि बाक़ी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.

उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में भारत और अन्य देशों में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने पर भी अपनी सहमति जताई है. यह पाकिस्तान के पहले के रुख़ से अलग है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा था कि एशिया कप में भाग लेने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

नजम सेठी ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि एशिया कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने का फ़ैसला करते हुए ये प्रस्ताव एसीसी को भेज दिया है. 2 सितंबर से 17 सितंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेंगी.

सेठी ने कहा कि अब जब पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के साथ होने वाले मैचों को तटस्थ स्थान पर कराने पर रज़ामंदी दी है, ऐसे में भारत को भी इस हाइब्रिड मॉडल पर काम करना चाहिए. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और पाकिस्तान चाहता है कि उसके मैच भी तटस्थ स्थान पर कराए जाएं.

Compiled: up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *