यूपी के बहराइच में बड़ी दुर्घटना, सात लोगों की मौत और 9 गंभीर घायल

State's

[ad_1]

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नौनिहा मंडी के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार मिनी बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को आननफानन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए है।
बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौनिहा मंडी के पास भीषण सड़क हादसा सुबह हुआ। मिनी बस बहराइच आ रही थी, तभी लखीमपुर खीरी से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे हो उड़ गए। घटना में रुद्राबड़ी गुलवर्ग कर्नाटक निवासी शिवकुमार पजारी (28) पुत्र शिवशरण अप्पा, गुम्बा गांधीगंज वीदर कर्नाटक निवासी जगदम्बा उर्फ दगदेवी (52) पत्नी छेवनी, मनमत (36) पुत्र मरकप्पा उर्फ मारुती, अनिल (30) पुत्र विजय कुमार, संतोष पुत्र काशीनाथ, शशिकला (38) पत्नी जगन्नाथ व सरस्वती (47) पत्नी जगन्नाथ की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक निवासी शिवानी (25) पत्नी अनिल, सुजाता (35) पत्नी संतोष, दीपिका (16) पुत्री संतोष, वेवावती (45) पत्नी वशोराज, शीतल (15) पुत्री मन्नू, संगमा (62) पत्नी शिवकुमार व अनिल (30) पुत्र विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएम ने जताया दुख
मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। वहीं, आधा दर्जन से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कर्नाटक निवासी भूमिका (15) पुत्री संतोष व इशानवी (3) पुत्री अनिल कुमार पाटिल मामूली रूप से घायल हुए है। बताया कि मिनी बस में कर्नाटक के सोलह लोग सवार थे, जो दर्शन करने अयोध्या जा रहे थे। सड़क दुघर्टना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
-एजेंसियां

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *