वाराणसी। थाना शिवपुर क्षेत्र अंतर्गत बालाजीपुरम कालोनी में छांगुर प्रसाद नामक बुजुर्ग व्यक्ति का ₹75,000/- से भरा बैग लूटने की घटना अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त रामजनम यादव को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि शिवपुर थानान्तर्गत परमानंदपुर के बालाजीपुरम कॉलोनी के छांगुर प्रसाद वर्मा के अनुसार दिनांक 1 जून 2023 को दोपहर में लगभग 12:45 बजे अर्दली बाजार के पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख रुपया निकाला, जिसमे से 25 हजार रुपये उन्होंने अपने पॉकेट में रखा और 75 हजार झोले में रखकर स्कूटी की जाली में डालकर अपने घर के गेट पर लगभग 2 बजे पहुंचे, जहाँ 2 लड़के मोबाइल पर बात करते हुए उनके पास पहुंचे और किसी रामबहादुर सिंह का पता पूछने लगें, पता पूछते-पूछते वर्मा जी का ध्यान भटकाया, और पैसे से भरा थैला जिसमे 75 हजार रुपये के साथ बैंक व पोस्ट आफिस के पासबुक था, उसको स्कूटी की जाली से निकाला जिसपर पीड़ित ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसमें से एक बदमाश ने उनको जोर से धक्का देते हुए स्कूटी सहित गिरा दिया और पैसे से भरा थैला लेकर दोनो बदमाश बाइक से भाग निकले।
एसीपी कैन्ट डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी ने लुटेरों को खोजने के लिए शिवपुर पुलिस की टीम बनाकर उनको पकड़ने के लिए प्रयास में लगे रहें, इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा आज सुबह लगभग 4 बजे उस समय अभियुक्त रामजनम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह किसी अन्य घटना को करने के फिराक में लगा हुआ था।
पकड़े गए अभियुक्त रामजनम ने पूछताछ करने पर बताया कि मैने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर घटना के दिन की दोपहर को बालाजीपुरम परमानंदपुर में एक बुड्ढे व्यक्ति जो बैंक से पैसे निकाले थे हम लोग उनका बैग चक्का मारकर छीन कर भाग गये थे। जिसमें से 25000/- (पचीस हजार रुपये) हम दोनों ने खर्च कर दिए हैं और यही 50000/- रुपये बचा था जो मेरे पास है। आज पुनः हम दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया और रंजीत फरार होने से कामयाब हो गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थाना शिवपुर के उ०नि० अरुण प्रताप सिंह, उ०नि० उमेश कुमार राय, उ०नि० रोहित त्रिपाठी, उ०नि० प्रशान्त शिवहरे, उ०नि० कमल कुमार, का० बालमुकुन्द मौर्या, का० दिवाकर, का० ज्ञानेन्द्र
पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक मुकदमा
1- मु०अ०सं० 227/18 धारा 307 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी
2- मु०अ०सं० 037/18 धारा 392, 411 भादवि धाना चौबेपुर वाराणसी
3- मु०अ०सं० 526/17 धारा 380, 41, 411, 457 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी
4- मु०अ०सं० 089/12 धारा 352, 356, 392 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी
5- मु०अ०सं० 095/12 धारा 379 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी
6- मु०अ०सं० 236/23 धारा 392,411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी