VDA परिसर में HDFC बैंक की स्मार्ट बैंकिंग लॉबी का उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने किया शुभारंभ

स्थानीय समाचार

वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में एचडीएफसी बैंक की स्मार्ट बैंकिंग लॉबी का अभिषेक गोयल आईएएस – उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण ने किया शुभारंभ

वाराणसी: एचडीएफसी बैंक ने वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में आधुनिक विश्व स्तरीय स्मार्ट बैंकिंग लॉबी का शुभारंभ आईएएस अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास परिषद के कर कमलों द्वारा किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय ने एचडीएफसी बैंक की सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि अपनी प्रतिबद्धता से बैंक ने समाज में अपनी एक विशेष विश्वनीयता बनाई है, और ये बैंक के नेतृत्व उसके दर्शन और संस्कार को प्रदर्शित करता है, जो की बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों में दिखाई देता है।

एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने उपाध्यक्ष महोदय, सचिव एवम वित्त नियंत्रक का स्वागत किया और स्वागत संबोधन के बैंक के वित्तीय प्रदर्शन और सामाजिक सहभागिता का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया करते हुए कहा कि आमजन को सुगम और विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवा देने के क्रम में डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को पूरा करते हुए आधुनिक स्मार्ट बैंकिंग लॉबी प्रमुख स्थानों पर स्थापित कर रहा है।

शुभारंभ के अवसर पर सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण डॉ सुनील वर्मा जी, वित्त नियंत्रक आत्म प्रकाश धर द्विवेदी, एचडीएफसी बैंक के वाराणसी क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, कृष्णा मिश्रा, गवर्नमेंट सर्विस रिलेशनशिप मैनेजर श्री संतोष कुमार, एवम अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *