बच्चों की सुरक्षा के लिए साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन, Good Touch-Bad Touch में समझाया फर्क

varansi स्थानीय समाचार

~ बच्चो की सुरक्षा के लिए साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन 
 
~ गुड टच बैड टच (अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श) के बारे में बताया गया 
 
वाराणसी (चौबेपुर): बच्चों को सुरक्षित रखने और यौन शोषण से सतर्क रहने के लिए जरूरी बातों का ज्ञान करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और महिला सुरक्षा पर कार्य कर रही संस्था रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के तत्वावधान में सरकारी स्कूलों में सप्ताह व्यापी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस दौरान राजवारी और धौरहरा संकुल के 7 विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए  गुड टच बैड टच (अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श) और कक्षा 6 से 8 की बालिकाओं के लिए संकटकाल में आत्मरक्षा के टिप्स बताए जा रहे हैं। इस दौरान लघु फिल्म, कार्टून, खेल, गीत, पोस्टर आदि के माध्यम से बच्चों मुसीबत के समय चाइल्ड लाइन से सम्पर्क करने के बारे में सचेत किया जा रहा है। आत्म सुरक्षा संबंधी पोस्टर और स्टिकर बच्चों को दिए गए।

शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर  में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए रेड ब्रिगेड के संयोजक अजय पटेल ने बताया कि दुनिया में यौन शोषण के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे भारत में पाए जाते हैं  राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में बच्चो के खिलाफ अपराध के 149404 मामले दर्ज किये गए, इनमे से 53874 मामले पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुए है यह सिर्फ दर्ज आंकड़े है जबकि सभी को मालूम है कि देश में अधिकांश मामले परिवार द्वारा दर्ज नहीं कराये जाते है।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि यौन दुर्व्यवहार केवल लडकियों का ही नही होता वरन लडके भी इसके शिकार हो जाते हैं और धीरे धीरे मानसिक रूप से बीमार होते रहते है जो बड़े होने पर किसी भी यौन हिंसा के समय वे चुप रहना बेहतर समझते है और आसानी से यौन हिंसा की शिकार होते रहते है।


कार्यक्रम के आयोजन में प्रशिक्षिका सुष्मिता भारती, दिव्या पाण्डेय और महबिस सहित दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, सौरभ, बृजेश कुमार, रामजनम आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *