घटना रामनगर के सूजाबाद का ,पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। अधेड़ महिला ने अपने ही दुकान में पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह की रामनगर थाना क्षेत्र की सूजाबाद की बतायी गयी है। सूचना के बाद मौके पहुंचे एसीपी ने घटना की जानकारी उसकी मां कलावती देवी और पति राजेन्द्र पांडेय से ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह बात की जानकारी मौके पर नही हो पायी। मौके पर पति राजेन्द्र पांडेय का कहना है की उसकी पत्नी लगभग आठ महिनों से दिमागी तौर पर बीमार थी। मिली जानकारी अनुसार मृतका मीरा देवी सूजाबाद में अपने मकान में मां के साथ रहती थी पहले पति से तलाक के बाद उसने ृृृ2015 में क्षेत्र के ही राजेन्द्र पांडेय से कोर्ट से शादी किया था,मगर मृतका अपने मां के साथ ही रहती थी जब की पति राजेन्द्र पाडेया थोड़ी दूर पर दूसरे मकान में रहते थे। पति कहना है कि सुबह उन्हे सूचना मिलने पर साढ़े सात बजे पहुचे तो मीरा जिस दुकान में फांसी लगाया था उसका सटर के बाहर ताला नही लगा था उसे खोलकर दुकान में दाखिल हुये तो मीरा पंखे में साड़ी के फंदे से झूल रही थी। उसने उसे नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चूकी थी। पुलिस भी मौके घटना को आत्महत्या मान कर जांच कर रही है। एसीपी का कहना है की पी एम के बाद घटना का खुलासा हो पांयेगा।