कृष्णमय रहा बाबा भोले की नगरी काशी

बाजारों में खरीदारों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लगा रहा
वाराणसी। बाबा भोले की नगरी काशी शनिवार को पूरे तौर पर कृष्ण मय रहा। घरों से लेकर मंदिरों और सरकारी कार्यालयों, पुलिस लाईन तथा पुलिस थानों में कृष्ण जन्मअष्टमी को लेकर पूरे दिन तैयारियां चलता रहा जोर-शोर से,वहीं बाजारों में खासकर गोपाल मंदिर, चौक, विशश्वेरगंज, हड़हासराय,अर्दलीबाजार, शिवुपर समेत इलाकों के बाजारों में सुबह से ही फलो, माला, खिलौने तथा भगवान के वस्त्रों और आभूषणों के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटना शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा। कृष्ण जन्मअष्टमी के चलतें फलों और माला फूल के दाम आम दिनों के अपेक्षा आसमान पे था। आम दिनों में सेव और अनार जो अस्सी रूपयें किलो आसनी से मिल जाता था आज वह डेढ़ सौ तथा केला 60 से 70 का भाव रहा। मिठाई के दुकनों पर बर्फी तीन से लेकर 4 सौ प्रति किलो का भाव रहा। फलहारी के दुकानों पर आटा और अन्य सामानों के भाव रोज के अपेक्षा तेजी पर रहा।