
एसओजी 2 ने किया भंडाफोड़,नौ महिलाएं, छह पुरुष और होटल का मैनेजर गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी पुलिस अब तक दर्जनों देहव्यापार के धंधे का खुलासा कर चूकी है मगर यह धंधा शहर में कैंसर की तरह फैलता जा रहा है। अभी हाल में एसओजी 2 ने चितईपुर में इस नाजायज धंधे का खुलासा किया था। इसी कड़ी में एक बार फिर चितईपुर में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एसओजी-2 ने भंडाफोड़ करते हुये नौ महिलाएं, छह पुरुष और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की हैं। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी 2 के जवानों ने यह रेड डाली। डीसीपी क्राइम के अनुसार, यह धंधा अत्यंत चालाकी से संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि देने के बाद ही उन्हें होटल पर लाया जाता था, जहां लड़कियों की व्यवस्था की जाती थी। डीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता साबित होती है, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जो इस प्रकार के अवैध धंधों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए गंभीर है और किसी भी प्रकार की लापवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में सुरक्षा का माहौल बनाने में मदद मिलेगी।