वाराणसी

बकौल योगी आदित्यनाथ विकास कार्यो में न करे ढिलाई, नही तो होगी कड़ी कार्यवाही

 

● अवैध कब्जों पर कड़ा प्रहार, गरीबों की जमीन पर नहीं होगा किसी का कब्जा

● ग्राम पंचायत सचिवालय से ही जारी होंगे निवास, आय और जाति प्रमाणपत्र जनता को मिलेगी सुविधा

● शहर में सड़क, सफाई और ड्रेनेज को लेकर सीएम सख्त

● दालमंडी सड़क निर्माण को प्राथमिकता, अधिकारी तेजी से कराएं कार्य

● पीएम सूर्य घर योजना में तेजी हर घर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने का लक्ष्य

● दीपावली व देव दीपावली पर घाटों और गलियों में चमकेगी काशी

● कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की सीएम ने की गहन समीक्षा

● काशी बने स्वच्छ, सुरक्षित और सौर ऊर्जा से सम्पन्न मॉडल सिटी

 

◆ माया रानी अग्रहरि

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी कहा जाता है, अब योगी सरकार के ‘विकास मंत्र’ से और भी दमकने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और गरीबों की जमीन पर कोई हाथ न डाले। उन्होंने शहर और गांव दोनों स्तरों पर प्रशासनिक मशीनरी को फुर्तीला बनाने, जनसुविधाओं को पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुंचाने और दीपावली-देव दीपावली से पहले पूरी काशी को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने का संकल्प दोहराया।

काशी में योगी का विकास मंत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की नीतियों का लाभ बिना भेदभाव के जनता तक पहुंचे, और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे तुरंत हटाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई गरीब परिवार अपनी पुश्तैनी या पात्र जमीन से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा देना है और काशी इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बनेगी।

सरकारी जमीनें जनता की हैं, माफियाओं की नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि सरकारी जमीनें किसी भी हालत में निजी कब्जे में नहीं जानी चाहिएं। उन्होंने जिलाधिकारी, तहसीलदारों और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व अभिलेखों की गहन समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि गरीबों को दी गई पट्टे की जमीनों पर कोई दबंग या माफिया कब्जा न करे।

योगी ने कहा कि किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वाला चाहे कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उस पर कार्रवाई होगी। सरकारी जमीन जनता की संपत्ति है, किसी की निजी जागीर नहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवालयों में भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में जमीनों पर विवाद या कब्जे की गुंजाइश ही न रहे।

ग्राम पंचायत सचिवालय से ही जारी हो जनता को प्रमाणपत्र

योगी ने कहा कि ग्रामीण जनता को अब छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तहसील या ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निर्देश दिया कि निवास, आय और जाति प्रमाणपत्र सीधे ग्राम पंचायत सचिवालय से ही जारी किए जाएं। इस व्यवस्था से न केवल जनता को सुविधा मिलेगी बल्कि भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भूमिका भी खत्म होगी। सीएम ने कहा कि ग्राम सचिवालय अब केवल प्रशासनिक केंद्र नहीं बल्कि जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे, जहां गांव का हर व्यक्ति अपनी मूलभूत सेवाएं पा सकेगा।

काशी की गलियों में दिखे स्वच्छता और सुगंध

मुख्यमंत्री ने शहर में सफाई व्यवस्था, सड़कों की गुणवत्ता और ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा करते हुए कहा कि काशी एक जीवित संस्कृति है, यहां हर गली की अपनी आत्मा है। जब पर्यटक आएं, तो उन्हें केवल मंदिरों का नहीं बल्कि सड़कों, गलियों और घाटों की सुंदरता का भी अनुभव होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जल निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई नियमित रूप से की जाए, सड़कों पर निर्माण सामग्री या गंदगी जमा न होने पाए और जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो। सीएम ने कहा कि वाराणसी को देश का स्वच्छता मॉडल सिटी बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

काशी की धड़कन है दालमंडी

बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से दालमंडी सड़क निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह इलाका व्यापार और पर्यटन दोनों दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क काशी की आर्थिक धड़कन है और यहां के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था मिशन मोड में कार्य करे, गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और स्थानीय व्यापारियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। चेतावनी दी कि अगर किसी ठेकेदार या अधिकारी की वजह से कार्य में ढिलाई पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना हर घर तक सौर ऊर्जा का उजाला

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘पीएम सूर्य घर योजना’ की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में अग्रणी जनपद बने। कहा कि अधिक से अधिक घरों, दुकानों और सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएं, ताकि ऊर्जा की आत्मनिर्भरता बढ़े और बिजली बिलों में राहत मिले। सीएम ने कहा कि काशी सूर्य की नगरी है, और अब हर घर में सूर्य की ऊर्जा से प्रकाश फैलेगा। यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आम लोगों की आर्थिक बचत का भी माध्यम बनेगा। अधिकारियों को सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने वाले अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर नगर निगम स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिया।

दीपावली और देव दीपावली पर घाटों और गलियों में होगी अलौकिक रोशनी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली और देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत घाटों, गलियों और सड़कों की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि काशी की पहचान ही उसके घाटों से है और इन पर्वों पर यहां लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। हर घाट की सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और व्यवस्थापन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सीएम ने कहा कि घाटों पर प्रकाश के साथ साथ संस्कार की रोशनी भी दिखे। हर व्यक्ति स्वच्छता और अनुशासन का पालन करे।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा सुरक्षा और शांति दोनों हमारी प्राथमिकता

बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। कहा कि त्योहारों के समय विशेष सतर्कता रखी जाए, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे, और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई जाए। सीएम ने कहा कि वाराणसी धर्म और आस्था की नगरी है। यहां की शांति, सुरक्षा और सौहार्द हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस अपने क्षेत्र के हर व्यापारी, पुरोहित और जनप्रतिनिधि के साथ संवाद बनाए रखे, ताकि सामूहिक सहयोग से शांति बनी रहे।

विकास और जनसेवा पर संतुलित दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास केवल सड़क या भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता की जीवन गुणवत्ता सुधारने का अभियान है। उन्होंने हर विभाग को समयबद्ध लक्ष्य तय करने को कहा और जनता से संवाद बनाए रखने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी यह महसूस करे कि वह केवल सरकारी पदाधिकारी नहीं, बल्कि जनता का सेवक है।

काशी बनेगा आदर्श शहर स्वच्छता, सौर ऊर्जा और सुशासन का संगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश के लिए काशी एक आदर्श नगर बनेगा। जहां विकास हो लेकिन संस्कृति भी जीवित रहे, आधुनिकता आए लेकिन परंपरा भी संरक्षित रहे। कहा कि जब घाट, गलियां, सड़कें और मोहल्ले सभी स्वच्छ और प्रकाशमान होंगे, तो हर नागरिक को एक अलग आनंद की अनुभूति होगी।

* मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएं।

* गरीबों की जमीनों पर किसी का कब्जा न होने पाए, इसके लिए निगरानी तंत्र मजबूत किया जाए।

* ग्राम पंचायत सचिवालयों को सेवा केंद्र के रूप में विकसित कर वहीं से निवास, आय और जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाएं।

* शहर में सफाई, सड़क और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए मिशन मोड में कार्य करें।

* दालमंडी सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता देकर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूरा करें।

* पीएम सूर्य घर योजना में तेजी लाकर अधिक से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएं।

* दीपावली और देव दीपावली के अवसर पर घाटों और गलियों की स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

* कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर त्योहारों में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

* अधिकारियों को जनसेवा और पारदर्शिता के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कार्य करने के निर्देश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button