वीरांगना फूलन देवी ने मुलायम सिंह यादव को धर्म पिता माना -चंद्रभूषण सिंह यादय

मनाई गई वीरांगना फूलन देवी की जयंती
रामपुर । वीरांगना फूलन देवी ने शिवसेना नेता बाल ठाकरे के यह कहने के बाद कि मुलायम सिंह यादव के लिए एक और नाथू राम गोडसे पैदा करना पड़ेगा, कहा था कि मुंबई के बिल में बैठकर बयानबाजी करने वाले बाल ठाकरे यदि हिम्मत हो तो बिल से निकलकर दिखा , मैं तुझे बताऊंगी कि मुलायम सिंह यादव किस फौलाद का नाम है,ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अपना धर्मपिता कहा था,उक्त बातें फूलन देवी की जयंती पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि समाज बड़ा अजीब है जो आज भी जाति देखकर किसी के कार्यों का आकलन करता है।हम एक तरफ दुर्गा, काली आदि द्वारा वध करने का समर्थन करते हुए उन्हें पूजनीय करार देते हैं जबकि वहीं हम दूसरी तरफ फूलन देवी के साथ ज्यादती होने के बाद कोई कानूनी या सामाजिक मदद न मिलने पर उनके द्वारा ज्यादती करने वालों को स्वयं द्वारा सजा देने पर गलत करार देते हैं जो समाज के दोहरे मानदंड को दर्शाता है।सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि फूलन देवी ने वर्तमान दौर में नारी उत्पीड़न और पुरुष वर्ग की स्त्रियों के प्रति नकारात्मक धारणा का प्रतिकार करते हुए सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत बनाने हेतु आजीवन लड़ने का कार्य किया।स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के इस कथन के बाद कि वे स्त्रियों का छूआ नहीं खा सकते हैं कहा था कि स्त्रियां इतनी हीं अपवित्र हैं तो बताओ कि तुम किस रास्ते पैदा हुए हो,बहुत बड़ी बात कह दी थी।फूलन देवी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए मुरलीधर यादव, रामप्यारे यादव, सुरेश नारायण सिंह, व्यास यादव, अशोक यादव,अयोध्या वर्मा, शंकर यादव, लोरिक यादव,संतोष मद्धेशिया,नाजिर अंसारी,नगीना यादव,उत्तिम यादव,गोविंद यादव,दयानंद यादव, रामप्रवेश यादव आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
–