
स्पां पार्लर के आड़ में चल रहा था कारोबार,9 गिरफ्तार, 4 हजार नगद और 7 मोवाइल,दो आई फोन तथा आपत्ति जनक वस्तु बरामद
वाराणसी। काशी में स्पां पार्लर के आड़ में देहव्यापार का कारोबार बदस्तुर जारी है। बीती रात एसओजी -2 और रोहिनियां पुलिस की सयुक्त टीम ने खुशीपुर इलके के एक स्पां पार्लर में छापामार कर देहव्यापार का भंडाफोड़ करते हुयें 4 महिला सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके 4 हजार नगद और 7 मोवाइल,दो आई फोन तथा आपत्ति जनक वस्तु बरामद किया है। मौके से संचालिका फरार हो गयी। गिरफ्तार किये लोगों में चार महिलाओं में दो रामनगर की तथा दो अन्य जगह की बतायी गयी है जब कि मैनेजर रवि प्रसाद एमपी के ग्वालियर का रहने वाला तथा राकी मोर्या मिर्जामुराद निवसी कर्मचारी बताया गया। विवेक गुता,मिर्जामुराद शशी कांत पाल सुंदरपुर निवसी। पुलिस के पुछताछ में पता चला है कि स्पां पार्लर में देहव्यापार का कारोबार आन लाईन से होता था। पुलिस ने बरामद मोवाइल को डेटा के साथ फॉरेंिसक के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली की खुशीपुर स्पां पार्लर के आड़ में देहव्यापार का कारोबार चल रहा उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय ने इसकी जानकारी ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को इसकी सुचना दी। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के निर्देश पर एसओजी -2 और रोहिनया पुलिस की सयुक्त टीम ने रविवार की रात छापामारी की स्पां पार्लर में हड़कम्प मचा गया पुलिस महिला समेंत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।