क्राइमवाराणसी

विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी, सात गिरफ्तार

महमूरगंज के पास एक किराये के घर में चल रहा था फर्जी कंपनी और कॉल सेंटर

वाराणसी। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सात सदस्यों को साइबर सेल और चौक  पुलिस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। मोती झील महमूरगंज के पास एक किराये के घर में फर्जी कंपनी और कॉल सेंटर का संचालन हो रहा था। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, नौ मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार किये गये लोगो में राकेश यादव निवासी बच्छांव (पश्चिम पूरा) थाना रोहनिया, मो. असलम निवासी जुगुलटोला थाना आदमपुर, राहुल गुप्ता निवासी शिवधामनगर कॉलोनी (अखरी बाईपास) थाना रोहनिया, अमित कुमार यादव निवासी नचनीकुओं थाना आदमपुर, प्रियांशु प्रजापति निवासी, जुगुलटोला मछोदरी थाना आदमपुर के रहने वाले बताये गयें है। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा लोगों को कॉल करके व विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन के माध्यम से उनको विभिन्न देशों (गल्फ कंट्रीज, इजराइल, ओमान, कंबोडिया व साउथ अफ्रीका आदि) में जॉब का आॅफर दिय जाता था। उनसे उनका वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल व फ्लाइट टिकट आदि कार्यों के नाम पर मोटी रकम ली जाती थी। इसके बाद उन्हें फर्जी जॉब आफर लेटर, फर्जी वीजा, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट व फर्जी फ्लाइट के टिकट बना कर भेज दिया जाता था। जब व्यक्ति एयरपोर्ट पर जाता था तब उसे पता चलता था कि उसकी कोई फ्लाइट ही नहीं है। सारे पैसे किसी ने किसी म्यूल एकाउंट में मंगाए जाते थे। लोगों को कॉल करने के लिए फर्जी सिम का प्रयोग किया जाता था। इनके एजेंट्स कोलकाता, दिल्ली व मुंबई तक फैले हुए हैं। जिनके माध्यम से लोगों को इस धोखाधड़ी के जाल में फंसाया जाता था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button