सामाजिक समता के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ मंडल कमीशन -चंद्रभूषण सिंह यादव

इस देश के अन्य पिछड़ा वर्गों को चिन्हित कर इनके लिए विशेष सहूलियतें देने का प्राविधान देश के संविधान में बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर ने अनुच्छेद 340 में किया था जिसके क्रियान्वयन हेतु 01 जनवरी 1979 को दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन जनता पार्टी की सरकार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वीपी मंडल की अध्यक्षता में किया गया जिस नाते इसे मंडल आयोग कहा जाता है।इस आयोग ने 31 दिसंबर 1980 को 40 सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार को सौंपी जिसमें से एक सिफारिश सरकारी नौकरियों में 27 फीसद आरक्षण को लागू करने की अधिसूचना 07 अगस्त 1990 को तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार ने जारी किया जिसके कारण आज देश में अन्य पिछड़े वर्गों की एक बड़ी संख्या सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण के कारण दिख रही है,उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित मंडल दिवस विचार गोष्ठी में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने 07 अगस्त को एक ऐतिहासिक तिथि बताया। सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि 07 अगस्त 1990 को जब वीपी सिंह की सरकार ने मंडल आयोग की 40 सिफारिशों में से केवल एक सिफारिश सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने के प्राविधान को लागू किया तो देश में भूचाल आ गया क्योंकि यह निर्णय देश की विषमतावादी व्यवस्था पर चोट था।देश के लगभग 52 प्रतिशत आबादी को सामाजिक न्याय एवं भागीदारी देने के प्रथम प्रयास को मंडल दिवस के रूप में याद करते हुए उन सभी योद्धाओं को नमन है जिनका इस ऐतिहासिक क्रांति में योगदान है। उक्त मंडल दिवस संगोष्ठी में संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर,मंडल आयोग के अध्यक्ष वीपी मंडल और मंडल आयोग की प्रथम सिफारिश लागू करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह सहित शरद यादव, रामविलास पासवान, कांशीराम, लालू प्रसाद यादव,मुलायमसिंह यादव,चंद्रजीत यादव,राम अवधेश सिंह आदि की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इन्हें कोटि -कोटि नमन समर्पित किए गया।मंडल दिवस संगोष्ठी में सुरेश नारायण सिंह,अशोक यादव,व्यास यादव, अभिषेक गोंड गुड्डू,अयोध्या वर्मा, संजय यादव, लोरिक यादव, श्यामराज कन्नौजिया,गणेश प्रसाद,मनोहर यादव,दयानंद यादव,गोविंद जायसवाल,गोविंद यादव, मुरलीधर,संतोष मद्धेशिया, नवल किशोर यादव, नारायण प्रसाद,नगीना यादव आदि उपस्थित रहे।