
कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
वाराणसी। चोरों ने छेना व्यवसाई के मकान में सेंधमारी कर कमरे मेंएक बॉक्स में रखे 12 लाख रुपये नकद तथा दूसरे बॉक्स से आठ लाख के आभूषण पर हाथ साफ करते हुये घर से 500 मीटर की दूरी पर दोनों बॉक्स तोड़कर फेंक कर फरार हो गये। यह घटना कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में बीती रात की बतायी गयी है। गांव में हुई भीषण चोरी की घटना से हड़कम्प मचा हुआ है, जब की परिवार के लोग सदमें है। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस को घर कुछ दूरी पर टूटा हुआ बॉक्स पड़ा मिला। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार सरावा गांव के शिवसागर पाल उर्फ बंटी गांव में रहकर दूध और छेना का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार को अपने मकान के सामने लगे टीन शेड में पत्नी मंजू पाल के साथ सोए थे। बेटा विशाल और सनी एक कमरे में सो रहे थे। वहीं, बेटी गुड़िया, जो कक्षा 12 की छात्रा है, रात 12:00 तक पढ़ाई कर रही थी। उसी के कमरे में चोरों ने दो जगह सेंध फोड़ कर उसमें रखे दो बॉक्स को उठा ले गए। परिजनसें को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब विशाल बहन गुड़िया को जगाने पहुंचा। गुड़िया ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसके कमरे में दो जगह से दीवार तोड़ी गई है। इसकी सूचना शिवसागर पाल ने कपसेठी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित शिवसागर ने बताया कि एक बॉक्स में मकान बनवाने के लिए 12 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े रखे गए थे। दूसरे बॉक्सा में सोने के चार कंगन, चार पीस चेन, दो जोड़ी झुमका, तीन पीस अंगूठी, एक हाफ करधनी तथा एक फूल करधनी, तीन पीस पैजनी रखी थी। आभूषण की कुल कीमत लगभग आठ लाख रुपये है।