बीएचयू में आइसीयू में भर्ती पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से सपा सांसद मिले, लिया स्वाथ्य की जानकारी

अस्पताल में आधा से ज्यादा खाली बेड देख जतायी नाराजगी, कहा मरीज के परिजन बेड के लिये भटकते है, प्रधान मंत्री को लिख पत्र
वाराणसी। बीएचयू भले ही वार्ड आधा से ज्यादा बेड खाली हो मगर अस्पताल प्रशासन के कगजों पर अस्पताल में मरीजों लिये बेड ही नही रहता। यह बात हम नही कहते यह दावा है चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह का। उन्होंने इसके लियें प्रधान मंत्री को पत्र भी लिखें जाने की बात कही है। हुआ यह कि चंदौली सांसद रविवार को बीएचयू में आइसीयू में भर्ती पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलने गए तो उन्होंने आधे बेड खाली पाए साथ यह भी देखा कि आइसीयू का आधा बेड खाली पड़े हुए है। जब कि बाहर मरीज के लिये उनके परिवार बेड के लियें परेशान है। उन्होंने बीएचयू अस्पताल प्रशासन से आपत्ति जताई और बताया कि’सिफारिश करने पर तो सब बेड भरे मलते है तोे अस्पताल प्रशासन के पास कोई जबाव नही था। दरअसल रविवार को दोपहर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बीएचयू अस्पताल पहुंचकर कर वहां भर्ती जाने माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनकी पुत्री एवं इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलकर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस दौरान उन्?होंने आइसीयू में व्?यवस्?थाओं को देखा तो खिन्नता प्रकट की। उन्होंने इस बाबत आइसीयू से बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों को अपनी आपत्ति भी प्रकट की। बातचीत में सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह ने बीएचयू में इलाज की व्यवस्था से नाराजगी प्रकट की। कहा कि मैं जब भी बीएचयू में किसी मरीज को यहां के लिए सिफारिश करता हूं तो यहां से एक ही रिपोर्ट जाती है कि अभी आईसीयू में बेड खाली नहीं है। व्यवस्था से नाराज होने के बाद बाहर आकर उन्होंने दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बीएचयू की इस व्यवस्था से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उनके साथ में सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, अजय फौजी, वरुण सिंह, सुनील यादव व संजय यादव उपस्थित थे।