
आदमपुर पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

वाराणसी। रोडवेज बस तस्करी के लिये जा रही 278.59 किग्रा चांदी को आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा रोडवेज बस के अन्दर छापा मारकर बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों युवक में सौरभ तिवारी 40 वर्ष पुत्र रवि प्रकाश टेकापुरा थाना सकलडीहा चन्दौली दूसरा राजा सेठ 20 वर्ष पुत्र सुभाष सेठ निवासी मधोपुर सिगरा का रहने वाला बताया गया है। चांदी कई बोरे में भरा हुआ था, मौके पर कागजात मांगाने पर नही दिखा पाया। भारी मात्रा में बरामद चांदी के सम्बन्ध में आयकर विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को अवगत कराते हुयें बरामद चांदी को कब्जे में और दोनों युवको हिरासत में लेकर थाने ले आयी। इस बारे में बुधवार को कोतवाली एसीपी कार्यालय में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने बरामदी का अनावरण करते हुयें जानकारी दी की आपरेशन चक्रव्यूह के तहत आदमपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली की दो युवक काशी डिपो की रोडवेज बस न० यू०पी० 78 एच०टी० 3926 से बोरे में भर कर 278.59 किग्रा0 चांदी जिले से बाहर ले जा रहे है। सूचना के आधर पर पुलिस ने बस के भीतर छपामारी की तो बोरे में भरा हुआ चांदी बरामद करते हुये दोनो युवको को गिरफतार कर लिया।




