वीडीए के सचिव ने जनपद में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा, दिए दिशा निर्देश
प्राधिकरण के अधिकारी कि समय सीमा व गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान -वेद प्रकाश मिश्रा

— रिपोर्ट: वाराणसी ब्यूरो, अचूक संघर्ष
वाराणसी। जनपद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर दिनांक 22/07/25 को विकास प्राधिकरण सभागार में प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने निर्माण, अनुभाग विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर कार्य प्रगति की जानकारी ली ।
बैठक में खास कर ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों, व पार्कों के उच्चीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।।
सचिव ने महादेव नगर कॉलोनी (ब्लॉक-ए एवं ब्लॉक-बी), काशीराम आवासीय योजना, पत्रकार पुरम कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी (खजुरी) आदि स्थलों पर हो रहे पार्क उच्चीकरण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य प्रमुख परियोजनाओं — जैसे कि प्रो-पुअर, सारनाथ क्षेत्र में सोलर लाइट्स की स्थापना, अस्सी नदी के जीर्णोद्धार कार्य, तथा घाटों पर रैम्प निर्माण — की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सचिव ने सभी सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंताओं को प्रतिदिन स्थल पर जाकर कार्य की निगरानी करने तथा अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को सप्ताह में कम से कम एक बार स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयसीमा के अनुरूप पूर्ण किए जाएं l
इसके अतिरिक्त, सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है, उनके देय भुगतान संबंधित ठेकेदारों को समयबद्ध रूप से किया जाए, ताकि कार्यदायी संस्थाओं का मनोबल बना रहे और भविष्य के कार्यों में गति बनी रहे।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता अजय पंवार, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा सहित निर्माण अनुभाग की समस्त टीम उपस्थित रही।




