Varanasi: सारनाथ क्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोज़र, हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
अचूक संघर्ष डेस्क

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर शनिवार को जोन-2 के सारनाथ वार्ड अंतर्गत दो अवैध प्लाटिंग्स के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई चिरईगांव, बलुआ रोड पेट्रोल पंप के पीछे (थाना चौबेपुर) स्थित नीरज पांडेय द्वारा किए गए लगभग 2500 वर्गमीटर में की गई अवैध प्लाटिंग पर की गई। बिना लेआउट स्वीकृत कराए की जा रही इस प्लाटिंग को यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के अंतर्गत पूर्व में ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था। तय समयसीमा में स्वत: ध्वस्तीकरण न करने पर 19 जुलाई 2025 को प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की।
दूसरी कार्रवाई आनंद मौर्य द्वारा उसी क्षेत्र में लगभग 2000 वर्गमीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध की गई। बिना लेआउट स्वीकृति के जारी प्लाटिंग पर भी पहले ही ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था। निर्धारित समय में स्वेच्छा से ध्वस्तीकरण न होने पर शनिवार को बलपूर्वक कार्रवाई की गई।
मौके पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार व वर्तिका दुबे, प्रवर्तन दल, समस्त सुपरवाइज़र एवं पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने पुनः आमजन से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र/लेआउट स्वीकृति के बिना कोई भी निर्माण न करें। नियमविरुद्ध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




