
अचूक संघर्ष डेस्क
वाराणसी। नगवा के वार्ड नंबर चार कादीपुर क्षेत्र में आठ बीघा जमीन पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण के इस कार्रवाई से समुचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इस दौरान विकास विकास प्राधिकरण के दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा मगर पर्याप्त पुलिस बल होने के नाते विरोध करता कि एक न चली।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने के अनुसार वार्ड-नगवां, ग्राम-कादीपुर में बहादुर पाण्डेय व अन्य द्वारा विभाग से बिना लेआउट स्वीकृत कराए लगभग 8 बीघे भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग काम चल रहा था। जानकारी मिलने पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता आदर्श निराला प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग कर लोगों से विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले लेआउट दिखाने की बात कही। लेआउट ना दिखा पाने पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार निर्देश पर प्रवर्तन दाल ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया क नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी । इस दौरान विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट/मानचित्र स्वीकृत कराये किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।




