
अचूक संघर्ष, डेस्क
वाराणसी, 18 जुलाई 2025: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को पद्मभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संकुल में संचालित व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा एवं नगर नियोजक प्रभात कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने बुकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

दिए गए प्रमुख निर्देश:
सी.सी.टी.वी. निगरानी प्रणाली का सुदृढ़ीकरण:
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने निर्देशित किया कि संकुल परिसर में स्थापित सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों के रिकॉर्ड को न्यूनतम तीन माह तक सुरक्षित रखा जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति या शिकायत की स्थिति में आवश्यक जांच संभव हो सके।
सांस्कृतिक हाल के उपयोग को बढ़ावा:
सांस्कृतिक हाल की उपयोगिता को बढ़ाने एवं आम नागरिकों के बीच इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों जैसे सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और स्थानीय प्रचार सामग्री का उपयोग किया जाएगा।

नियमित निरीक्षण की व्यवस्था:
प्राधिकरण द्वारा नामित अधिकारी को प्रत्येक माह में कम-से-कम एक बार स्थल का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि नियमित निगरानी से किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की प्राथमिकता – गुणवत्ता एवं पारदर्शिता
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इस निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि सांस्कृतिक संकुल जैसे सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्थाएं जनसामान्य की अपेक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों की उपलब्धता, पारदर्शिता एवं बेहतर रख-रखाव ही प्राधिकरण की प्राथमिकता है।
इस निरीक्षण के माध्यम से वाराणसी विकास प्राधिकरण ने यह संदेश दिया है कि सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक परिसरों की गुणवत्ता में सुधार और जनसुविधा की व्यवस्था को लेकर वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




