वाराणसी में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, सारनाथ वार्ड के दनियालपुर में दो अवैध निर्माण सील
VDA के ज़ोनल अधिकारी प्रकाश कुमार व अवर अभियंता विनोद कुमार की लगातार कार्यवाही से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप

अचूक संघर्ष डेस्क
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध निर्माण के विरुद्ध एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए सारनाथ क्षेत्र में दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। यह कार्रवाई 31 जुलाई 2025 को उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान थाना सारनाथ की पुलिस मौजूद रही, जिससे कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सकी।
प्राधिकरण के अनुसार, पहला मामला योगेश कुमार गुप्ता का है, जिन्होंने मौजा दनियालपुर, वार्ड-सारनाथ में लगभग 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में (जी+1) तल का निर्माण कार्य बिना स्वीकृत मानचित्र के प्रारंभ कर दिया था।
दूसरा मामला श्री रोशन लाल व रुपेश से जुड़ा है, जिन्होंने उसी मौजे में भूतल पर अवैध निर्माण कार्य कर रखा था। दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत कार्रवाई करते हुए निर्माणों को सील किया गया।
इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता विनोद कुमार की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। दोनों अधिकारीयों की तत्परता और सख्ती से यह कार्रवाई सफल हो सकी। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई की व्यापक चर्चा है, और इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान न सिर्फ शहरी व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कदम है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




